टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 9 रनों से हराया. बांग्लादेश से मिले 145 रनों के लक्ष्य के जवाब में नीदरलैंड की पूरी टीम 135 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम की ओर से कॉलिन एकरमैन ने सर्वाधिक 48 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली, लेकिन उनको किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका. गेंदबाजी में बांग्लादेश की ओर से तस्किन अहमद ने 25 रन देकर चार विकेट झटके.
इससे पहले नीदरलैंड के गेंदबाजों ने भी कसी हुई गेंदबाजी की और 8 विकेट निकालते हुए बांग्लादेश को 144 रनों पर रोका. बांग्ला टाइगर्स की ओर से अफिफ हुसैन ने सर्वाधिक 38 रनों का योगदान दिया, जबकि सलामी बल्लेबाज शांटू ने 25 रन बनाए. गेंदाजी में नीदरलैंड की ओर से वैन मिकेरन और डि लीडे ने दो-दो विकेट झटके.