T20 World Cup 2022: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप 2 में खेले गए रोमांचक मैच में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 रनों से हराया. बांग्लादेश से मिले 151 रनों के लक्ष्य के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 147 रन ही बना सकी. टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी, लेकिन टीम लक्ष्य से 3 रन दूर (T20 World Cup 2022 Points Table) रह गई. गेंदबाजी में तस्किन अहमद ने 19 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि मोसादिक हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान ने दो-दो विकेट झटके.
Wasim Akram के खुलासे से मच गया कोहराम, बोले- करियर खत्म होने के बाद लग गई कोकीन की लत
इससे पहले बांग्लादेश ने सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो द्वारा खेली गई 55 गेंदों में 71 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 150 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए. हालांकि, शांतो को छोड़कर बांग्लादेश का कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका.
आखिरी ओवरों में अफीफ हुसैन ने 19 गेंदों में 29 रनों की दमदार पारी खेली. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश के अब चार प्वॉइंट्स हो गए हैं और वह टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, जिम्बाब्वे के लिए हार के साथ ही सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो चली है.