बीसीसीआई ने भारतीय टीम के 2024-25 के घरेलू सीजन का ऐलान कर दिया है. सितंबर में बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी, जबकि दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से खेला जाना है. टी-20 सीरीज का आगाज 6 अक्तूबर को होगा, जिसका आखिरी मैच 12 अक्तूबर को खेला जाना है.
'जब से मैंने उसे पहली बार देखा है तबसे मैं उसका फैन हूं', जसप्रीत बुमराह के मुरीद हुए कर्टली एम्बरोज
बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड से अपनी सरजमीं पर टीम इंडिया की भिड़ंत तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में होगी, जिसकी शुरुआत 16 अक्तूबर से होगी. दूसरे टेस्ट 24 और तीसरा मुकाबला 1 नवंबर से खेला जाएगा.
इसके बाद इंग्लैंड रोहित की पलटन से भिड़ने के लिए भारत पहुंचेगी. इंग्लिश टीम से रोहित की पलटन पांच टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज में भिड़ेगी. टी-20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी और आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा. वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होगा, जिसका लास्ट मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा.