बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इन दोनों टूर के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल नहीं किया गया है. उनको लेकर बोर्ड के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि बुमराह की टीम में वापसी को लेकर जल्दबाजी की गई और यही वजह है कि इसका रिजल्ट अच्छा नहीं दिखा.
बुमराह को लेकर उन्होंने कहा, 'वो अभी भी बैक इंजरी से पूरी तरह उबरे नहीं हैं और उनके फरवरी से पहले मैदान में लौटने की संभावना नहीं है. यानी अब वो सीधे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उतरेंगे.' बता दें एशिया कप से बाहर होने के बाद बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में वापसी की थी लेकिन दो मैच के बाद उन्हें दोबारा मैदान से दूरी बनानी पड़ी.
खिलाड़ियों की चोट को लेकर चेतन शर्मा ने कहा कि सेलेक्शन कमेटी को खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट भी देखना होगा. टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए हमने बुमराह की टीम में वापसी में जल्दबाजी की और आपने देख लिया कि क्या हुआ. हम बिना बुमराह के टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं.