T20 World Cup 2024: भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में चयनकर्ताओं ने कई बोल्ड फैसले लिए. आउट-ऑफ-फॉर्म हार्दिक पांड्या को टीम में जगह मिली, जबकि शुभमन गिल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया. हेडकोच अजीत अगरकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि हार्दिक का चयन विकल्पों की कमी के कारण हुआ था.
कई रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि सिलेक्टर्स पर हार्दिक को चुनने का दबाव था. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अब टी20 वर्ल्ड कप टीम चयन पर खुल कर कहा है कि खिलाड़ियों को पूरी तरह से आईपीएल फॉर्म के आधार पर नहीं चुना जा सकता है.
IPL 2024: 'अगले कुछ साल और खेल सकते हैं धोनी', माइकल हसी ने दिया बयान
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में, जय शाह ने कहा, 'इसमें फॉर्म और अनुभव के बीच अच्छा संतुलन है. चयनकर्ता केवल आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर चयन नहीं कर सकते, क्योंकि विदेशी कंडिशन में भी अनुभव जरूरी है.