टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का घमासान 2 जून से शुरू होने जा रहा है. वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर खेले जाने वाले विश्व कप में इस बार कई टीमें खिताब की दावेदार नजर आ रही हैं. इस बीच, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है.
लारा ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए बताया है कि उनके हिसाब से टी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा.
बता दें कि वेस्टइंडीज ने साल 2012 और 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम किया था. वहीं, टीम इंडिया ने साल 2007 में पहली बार टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी को उठाया था.