वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफों के पुल बांधे हैं. बुमराह को लारा ने दुनिया का बेस्ट गेंदबाज करार दिया है.
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए लारा ने कहा,"जाहिर तौर पर जसप्रीत बुमराह एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं. वह दुनिया के बेस्ट गेंदबाज हैं. जैसे मैंने कुछ दिन पहले भी कहा था कि अगर वह वेस्टर्न ईस्ट में रहना चाहते हैं, तो हम उनके लिए पासपोर्ट की व्यवस्था कर देंगे. यहां तक कि वह खुद ही अपनी व्यवस्था कर सकते हैं और आने वाले सालों में वेस्टइंडीज की ओर से खेल सकते हैं."
Nicholas Pooran ने रचा इतिहास, महान Chris Gayle से निकले आगे
बुमराह का प्रदर्शन टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार रहा है. चार मैचों में बूम-बूम बुमराह ने 8 विकेट अपने नाम किए हैं. खास बात यह है कि उनका इकॉनमी महज 3.47 का रहा है.अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए आखिरी मुकाबले में बुमराह ने चार ओवर के स्पैल में सिर्फ 7 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे.