IND vs SA, T20 World Cup 2022 : टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टूर्नामेंट की अपनी हार का मुंह देखना पड़ा. रोमांचक मुकाबले में डेविड मिलर और एडम मार्करम की जोड़ी ने भारत के हाथों से जीत को छीन लिया. हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा टीम के प्रदर्शन से नाखुश नजर आए और उन्होंने ग्राउंड फील्डिंग को हार की बड़ी वजह बताया.
भारतीय कप्तान ने मैच के बाद कहा कि हम फील्ड में काफी खराब थे, हमने काफी मौके दिए और हमारा प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. पिछले दो मैचों में हमने काफी अच्छी फील्डिंग की थी. हम यहां पर मौकों को भुनाने में नाकाम रहे, हमने रनआउट के कुछ चांस छोड़े. रोहित के आगे कहा कि हमको इस गेम से सीख लेनी चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम ग्रुप 2 में प्वॉइंट्स टेबल में भी अब दूसरे नंबर पर खिसक गई है.