T20 World Cup: बांग्लादेश से जीते तो भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना होगा आसान, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

Updated : Nov 02, 2022 13:03
|
Editorji News Desk

अपने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका से हारने के बाद टीम इंडिया अब बांग्लादेश से बुधवार को भिड़ेगी. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है. बांग्लादेश की टीम उलटफेर करती रही है, लेकिन इस मैच में भारत जीत के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा. टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की फॉर्म चिंता की बात है.

वह अब तक तीन मैचों में सिर्फ 22 रन ही बना सके हैं. हालांकि, इसके बाद भी राहुल प्लेइंग इलेवन में बने रह सकते हैं, क्योंकि टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को उन पर पूरा भरोसा है. सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं जबकि रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ जोरदार फिफ्टी जड़ी थी. टीम के लिए दिनेश कार्तिक की चोट चिंता वाली है और ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.

गेंदबाजी की बात करें तो यह ​देखना दिलचस्प होगा कि आर अश्विन को टीम में बरकरार रखा जाएगा या नहीं. ऐसा इसलिए है क्योंकि उनकी पिछले मैच में डेविड मिलर ने जमकर धुनाई की थी. टीम अश्विन की जगह अक्षर पटेल को ​मौका दे सकती है. इसके अलावा तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी को बांग्लादेश के बल्लेबाजों से निपटने में परेशानी नहीं होनी चाहिए.

कहां देख पाएंगे मैच की लाइव टेलिकास्ट

भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले की लाइव टेलिकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.

कहां देख पाएंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

कैसा रहेगा एडिलेड का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, एडिलेड में बारिश दोनों टीमों की टेंशन बढ़ा सकती है. मैच वाले दिन सुबह हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद दोपहर में भी बारिश की आशंका जताई गई है. टीम इंडिया का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा और इस दौरान बारिश का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा यहां बारिश की संभावना 61 प्रतिशत है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, नूरुल हुसैन, मुसादैक हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, हसन महमूद.

Team IndiaT20 World Cup 2022dinesh karthikT20 World cupShakib Al HasanKL Rahul

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video