T20 World cup 2022 News : टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन अबतक कमाल का रहा है. रोहित की टोली ने पाकिस्तान और नीदरलैंड को पीटा, तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हाथ आते-आते बस फिसल गई.
जो 13 साल में नहीं हुआ वो शर्मनाक काम कर गई टीम इंडिया, रोहित के सूरमाओं ने पर्थ में कटा डाली नाक
साउथ अफ्रीका की हाथों मिली हार से भले ही भारतीय क्रिकेट फैन्स थोड़ा निराश हुए होंगे. लेकिन, इस हार से टीम इंडिया का दूसरी बार टी-20 चैंपियन बनने का जो गजब का संयोग बन रहा है उसने हर किसी की चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है.
दरअसल, साल 2011 में खेले गए 50 ओवर के वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था, पर तब धोनी की अगुवाई में टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. सिर्फ यही नहीं, इससे पहले आयरलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ उलटफेर करते हुए ठीक साल 2011 वाला इतिहास दोहराया था, जो भारतीय टीम को चैंपियन बनाने की ओर इशारा कर रहा है. रोहित शर्मा एंड कंपनी को ग्रुप 2 में अब बांग्लादेश और जिम्बाब्वे से भिड़ना है और टीम इंडिया की सेमीफाइनल में जगह पक्की दिखाई दे रही है.