टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले दानिश कनेरिया ने सनसनीखेज बयान दे डाला है.आईएनएस के साथ बातचीत करते हुए कनेरिया का कहना है कि बाबर आजम विराट कोहली के जूते के बराबर भी नहीं हैं.
पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि भारत को हराना पाकिस्तान के बस की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप में हर बार पाकिस्तान अपनी गेंदबाजी पर गुमान करता है, लेकिन उनकी गेंदबाजी के चलते ही टीम को अमेरिका के हाथों हार झेलनी पड़ी."