टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत के हाथों मिली हार से डेविड मिलर बुरी तरह से टूट गए हैं. मिलर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने दिल का दर्द बयां किया.
मिलर ने लिखा, "मैं बहुत ज्यादा निराश हूं.दो दिन पहले जो हुआ, उसको पचा पाना बेहद मुश्किल है.मैं कैसा फील कर रहा हूं, इसको शब्दों की जरिए नहीं बता सकता हूं.हालांकि, मुझे इस टीम पर गर्व है."
साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज ने आगे कहा, "टूर्नामेंट में हमारा सफर बेहतरीन रहा. एक महीने में हमने कई उतार-चढ़ाव देखे. हमने पीड़ा सही. हालांकि, मुझे पता है कि इस टीम में जज्बा है और वह अपने स्तर को ऊंचा करते रहेंगे."
साउथ अफ्रीका को खिताबी मुकाबले में भारत के हाथों 7 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था. एक समय पर साउथ अफ्रीका काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन अंतिम ओवरों में टीम के हाथ से बाजी फिसल गई.टीम के बल्लेबाज आखिरी तीन ओवरों में 20 रन बनाने में नाकाम रहे थे.