अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने जैसे ही मंगलवार को बांग्लादेश को आठ रन से मात दी, वैसे ही ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गया. ऐसा होते ही ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का भी इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया है. वॉर्नर ने टीम इंडिया के खिलाफ सुपर-8 में अपना आखिरी मैच खेला, जहां उनके बल्ले से छह रन निकले.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर के रिटायरमेंट को एक युग का अंत बताया है और उनको लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें वॉर्नर के क्रिकेट करियर की पूरी जर्नी दिखाई गई है. हालंकि वॉर्नर की इच्छा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शिरकत करने की है.
यही वजह है कि उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सामने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में वापसी करने का विकल्प रखा हुआ है. वॉर्नर ने कुछ समय पहले खुद यह कहा था कि अगर टीम को उनकी सेवाओं की जरूरत पड़ेगी तो वह जरूर सेवा करने के लिए आएंगे. बता दें कि वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 112 टेस्ट, 161 वनडे और 110 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.