बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के हाथों चौथे टी-20 मैच में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टीम ने इस हार के साथ चार मैचों की टी-20 सीरीज भी 0-2 से गंवा दी. ऐसा होने के बाद लोग टीम के विकेटकीपर आजम खान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
टी-20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले नाराज हुई टीम इंडिया, ICC से कर दी शिकायत!
ऐसा करने की वजह खराब फॉर्म के साथ-साथ उनकी फिटनेस है, जिस पर सवाल उठ रहे हैं. आजम खान इस सीरीज के दो मैचों में सिर्फ 11 रन ही बना सके. चौथे मैच में वो खाता भी नहीं खोल सके और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की एक बाउंसर पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे.
उनके करियर पर नजर दौड़ाई जाए तो वो अब तक 13 मैचों में सिर्फ 88 रन ही बना सके हैं, जिसमें उनका औसत सिर्फ 9.78 का है.