इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच से पहले दिए गए अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तारीफ की और कहा कि उनके नजर में टी20 विश्व कप के ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ सूर्या हैं.
बटलर ने कहा,‘‘मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव ने बेखौफ खेल दिखाया. इतने सितारों से भरी टीम में उनका प्रदर्शन शानदार रहा.’’
बटलर ने अपनी टीम के सैम करण और एलेक्स हेल्स को भी इस खिताब का प्रबल दावेदार बताया.
आईसीसी ने इस पुरस्कार के लिए नौ खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया है जिसमें इंग्लैंड के तीन, भारत और पाकिस्तान के दो-दो और श्रीलंका तथा जिम्बाब्वे के एक-एक खिलाड़ी है. इस सूची में स्काई के साथ विराट कोहली भी शामिल हैं जिन्होंने छह मैचों में 136.40 की स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 296 रन बनाए हैं.
Shoaib Akhtar के अनुसार कप्तानी के लिए तैयार नहीं थे Rohit, बोले- टीम की कमान संभालना आसान काम नहीं
बता दें कि सूर्या ने 189.68 की स्ट्राइक रेट से टूर्नामेंट में 239 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.