IND vs ENG: जोस बटलर ने बताई हार की वजह, की भारत की जमकर तारीफ, बोले- हम चारों खाने चित हो गए

Updated : Jun 28, 2024 14:28
|
PTI

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने उन्हें चारों खाने चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने स्वीकार किया कि यहां की टर्न लेती पिच पर मोईन अली से गेंदबाजी नहीं करवाना रणनीतिक चूक थी. भारतीय स्पिनरों अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए, जिससे भारत ने 172 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे डिफैंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 16.4 ओवर में 103 रन पर आउट करके 68 रन से जीत दर्ज की.

Video: इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, जीत की खुशी में रोहित शर्मा की आंखों से छलक पड़े आंसू

बटलर ने कहा, 'यह बेहद निराशाजनक है. भारत ने मैच में हमें चारों खाने चित किया. वह जीत के पूरे हकदार थे. उन्होंने बड़ा स्कोर बनाया. मुझे उम्मीद थी कि हम उन्हें 145-150 रन पर रोक देंगे. इससे अधिक का टारगेट हासिल करना मुश्किल था.' इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन उन्होंने स्पिनरों की अनुकूल पिच पर आदिल रशीद और लियाम लिविंगस्टोन पर भरोसा जताया और मोईन अली से गेंदबाजी नहीं करवाई.

बटलर से पूछा गया कि क्या उनकी रणनीति नाकाम रही या उस पर अमल नहीं किया गया. उन्होंने कहा, 'थोड़ा बहुत दोनों ही. मेरा मानना है कि उन्होंने अच्छा खेल दिखाया. पावरप्ले में भाग्य ने भी हमारा साथ नहीं दिया. तब कुछ करीबी फैसले हमारे पक्ष में नहीं गए.' उन्होंने कहा, 'मुझे मोईन अली से गेंदबाजी करवानी चाहिए थी. इस तरह से इधर-उधर हमने कुछ गलतियां की.'

विकेट से बहुत अधिक टर्न मिल रहा था और गेंद नीचे भी रह रही थी. रोहित ने परिस्थितियों को अच्छी तरह से भांपते हुए क्लोज फील्डिंग लगाई थी. बटलर ने कहा, 'मुझे लगता है कि हर कोई जानता था कि यह विकेट कैसा होगा. इसमें उछाल कम थी और हां भारत ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने हमारी तुलना में परिस्थितियों से बेहतर एडजस्टमेंट बिठाई.'

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल के बारे में बटलर ने कहा, 'चोटी की दो टीम फाइनल में पहुंची हैं और यह करीबी मुकाबला होगा. दोनों टीम वास्तव में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और यह मुकाबला रोमांचक होगा.'

Jos Buttler

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video