T20 World Cup 2024: इंग्लैंड ने शनिवार को एंटीगुआ में बारिश से प्रभावित टी20 वर्ल्ड कप मैच में नामीबिया को 41 रनों से शिकस्त दी थी.
बारिश से प्रभावित इस मैच में कई घंटों की देरी के बाद, टीमें अंततः पिच पर पहुंचीं जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए हैरी ब्रूक और जॉनी बेयरस्टो ने क्रमशः 47 और 31 रनों के साथ इंग्लैंड की पारी का नेतृत्व किया.
इंग्लैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 122 रनों का स्कोर बनाया. बारिश के कारण और देरी के कारण दोनों टीमों को केवल 10-10 ओवर का मैच खेलना पड़ा था.
123 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए माइकल वान लिंगन ने नामीबिया के लिए कड़ा संघर्ष करते हुए 33 रन बनाए, जबकि डेविड विसे ने 27 रन जोड़े, लेकिन अंततः अपने लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही उनके ओवर खत्म हो गए.
इंग्लैंड के लिए सुपर 8 में क्लीफाई करने के लिए ये जीत बेहद जरूरी थी. हालांकि, अब भी इंग्लैंड टीम की निगाहें स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैच पर लगी होंगी. स्कॉटलैंड की टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को हराती है तो फिर वो इंग्लैंड की जगह सुपर 8 में क्वालीफाई कर जाएगी.