टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड में पहुंचने की उम्मीदों को इंग्लैंड ने जिंदा रखा है. जोस बटलर की सेना ने ओमान ने एकतरफा अंदाज में सिर्फ 19 गेंदों में धो डाला. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड नेट रनरेट के मामले में स्कॉटलैंड से आगे निकल गई है.
टी-20 वर्ल्ड कप के बीच वापस भारत लौंटेंगे शुभमन गिल और आवेश खान, वजह आई सामने
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओमान की पूरी टीम को महज 47 रन पर ढेर किया. आदिल राशिद ने चार, जबकि जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने तीन-तीन विकेट झटके. 48 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने सिर्फ 19 गेंदों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. कप्तान बटलर ने 8 गेंदों पर नाबाद 24 रन ठोके.
इस जीत के साथ ही इंग्लैंड के अब तीन मैचों में तीन पॉइंट्स हो गए हैं और अब टीम टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है. इंग्लैंड का नेट रनरेट अब +3.081 हो गया है. स्कॉटलैंड अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार जाती है और इंग्लैंड नामीबिया को मात देने में सफल रहती है, तो डिफेंडिंग चैंपियन सुपर 8 का टिकट कटा लेगी.