ENG vs USA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 23 जून की तारीख यादगार बन गई, जब एक ही दिन के अंदर पहली बार दो हैट्रिक लगी. पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हैट्रिक ली. वहीं, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने अमेरिका के खिलाफ दिन के दूसरे मुकाबले में गेंद से कहर बरपाते हुए हैट्रिक जमा दी. जॉर्डन ने अमेरिका की बैटिंग के 19वें ओवर में कुल 4 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाते हुए अमेरिका को 115 रन पर ही समेट दिया.
जॉर्डन ने इस ओवर की पहली गेंद पर कोरी एंडरसन का विकेट लिया. इसके बाद उन्होंने दूसरी गेंद डॉट डाली. जॉर्डन ने तीसरी गेंद पर अली खान, चौथी गेंद पर नोस्टुश केनजिगे का विकेट लिया. ऐसे में जॉर्डन ने अपनी हैट्रिक बॉल पर सौरभ नेत्रवलकर को क्लीन बोल्ड करके इतिहास भी रच दिया.
जॉर्डन टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की तरफ से हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. मौजूदा टूर्नामेंट में पैट कमिंस के बाद जॉर्डन हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं, जबकि टी20 वर्ल्ड कप की ओवरऑल ये 9वीं हैट्रिक हैं. आयरलैंड के गेंदबाज कर्टिस कैम्फर के बाद जॉर्डन टी20 वर्ल्ड कप में एक ओवर में चार विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए हैं.