पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा कि भारत ने न्यूयॉर्क में टी20 विश्व कप मैच में अपनी पारी के बीच में खराब खेलकर पाकिस्तान पर उपकार किया.
क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान रमीज राजा ने कहा, 'भारत ने खराब खेलकर उन पर एहसान किया। असल में क्योंकि वे मनमौजी की तरह खेल रहे थे, अन्यथा वे आसानी से 140-150 तक पहुंच जाते, जो पाकिस्तान से परे होता. लेकिन उनके दोषपूर्ण शॉट-मेकिंग और कुछ अच्छी गेंदबाजी के कारण, पाकिस्तान खेल में वापस आ गया.'
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत अपने आखिरी सात विकेट सिर्फ 30 रन के अंदर गंवाने के बाद 19 ओवर में 119 रन पर आउट हो गया था. हालांकि, इसके बाद शानदार गेंदबाजी के दमपर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 20 ओवरों में 113/6 पर रोक दिया और सुपर 8 क्वालीफिकेशन की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया.