IND VS SA: टीम इंडिया ने वर्ल्डकप जीतकर इतिहास रच दिया है.रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने 17 साल का सूखा खत्म करते हुए टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका 7 रन से हराकर पूरे भारत को खुशियों से भर दिया. भारत को मिली इस जीत के बाद फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.
पूरे भारत से फैंस टीम इंडिया की मिली इस जीत के बाद जमकर जश्न मना रहे हैं. पूरा भारत टीम इंडिया को मिली इस जीत के बाद जश्न में डूब गया है.
वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया था. विराट कोहली ने 76 रनों की जोरदार पारी खेली. उनकी पारी में छह चौके और दो छक्के शामिल रहे.
177 रनों का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. साउथ अफ्रीका की टीम ने एक समय 15 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बना लिए थे. यहां से उनकी जीत पक्की लग रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके जबड़े से जीत छीन ली. जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया वहीं विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे.