राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्डकप 2024 के खिताब पर कब्जा किया है. बतौर हेडकोच ये राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ लास्ट असइनमेंट था ऐसे में इस शानदार जीत के बाद द्रविड़ ने फेयरवेल स्पीच दी है जिसका वीडियो सामने आया है.
राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा का शुक्रिया अदा किया है कि उन्होंने उन्हें कॉल करके टीम के साथ जुड़े रहने के लिए कहा था. द्रविड़ ने अपनी स्पीच में कहा, 'धन्यवाद, रोहित नवंबर में कॉल करने और मुझे जारी रखने के लिए कहने के लिए.'
Rohit Sharma के मुरीद हुए Shahid Afridi, तारीफ करते हुए दिल खोलकर की बात
रोहित शर्मा के लिए ये भावुक पल था जब कोच ने उनका जिक्र किया था. बता दें कि राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की जोड़ी ने वर्ल्डकप 2023 में टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाया था. हालांकि, अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था.