सेमीफाइनल में भारत को मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया को हर तरफ से खरी-खोटी सुनने को मिल रही है. इस बार भी भारत के वर्ल्ड कप से खाली हाथ लौटने के बाद इंडिया टुडे से बात करते हुए, दो बार विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे हरभजन ने कहा कि भारत को एक ऐसे मेंटर की आवश्यकता है जो प्रारूप को समझे और इसलिए उन्होंने इस रोल के लिए आशीष नेहरा को सुझाव दिया था.
उन्होंने कहा,"अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को ला सकते हैं जिसने हाल ही में टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया हो, जो प्रारूप को समझता हो. मैं पूरे सम्मान के साथ कहना चाहता हूं, वो बहुत समझदार हैं. लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप द्रविड़ को टी20I से कोच के पद से नहीं हटाना चाहते हैं तो उनकी मदद के लिए कोई ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जो हाल ही में रिटायर हुआ हो. आशीष नेहरा जैसा कोई व्यक्ति जिसके पास क्रिकेट की अच्छी समझ है. देखिए उसने वहां गुजरात टाइटंस में क्या किया है."
इस पूर्व स्पिनर ने कप्तानी के लिए भी अपनी पसंद बताई. उन्होंने कहा,"कप्तानी के लिए हार्दिक पांड्या मेरी पसंद हैं. कोई बेहतर विकल्प नहीं है. वह टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं और आपको टीम में उनके जैसे और लोगों की जरूरत है."