पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भगवान बालाजी मंदिर में दर्शन किए. भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर वर्ल्डकप जीतने के एक दिन बाद उन्होंने भगवान के दर्शन किए.
इस दौरान गौतम गंभीर ने कहा कि टीम इंडिया ने पूरे देश को खुश कर दिया है. इसके अलावा गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास पर कहा कि उनके अलविदा कहने का विश्व कप जीतने से बेहतर समय और कोई नहीं हो सकता था.
'अब मैं बेरोजगार हो गया... कोई ऑफर है?', हेड कोच का कार्यकाल खत्म होने के सवाल पर बोले राहुल द्रविड़
बता दें कि टीम इंडिया ने 2007 में पहली बार धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम किया था. उस दौरान फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ गौतम गंभीर ने शानदार पारी खेली थी.