दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी कपिल देव ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मुंह की खाकर बाहर हो जाने वाली मौजूदा भारतीय टीम को ‘चोकर्स’ कहा है. दरअसल ‘चोकर्स’ ऐसी टीमों को कहा जाता है जो जरूरी मुकाबलों में अक्सर हार जाती है. पिछले छह विश्व कप में भारतीय टीम पांचवीं बार नॉकआउट चरण में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई है.
कपिल ने ‘एबीपी न्यूज’ से कहा, ‘‘मैं ज्यादा कड़े शब्दों में आलोचना नहीं करूंगा क्योंकि ये वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने हमें अतीत में जश्न मनाने का मौका दिया है लेकिन हां, हम उन्हें चोकर्स कह सकते हैं. यह ठीक है. इस बात से कोई इंकार नहीं करेगा कि हम लगातार इतने करीब आने के बाद हार का सामना कर रहे हैं.’’
भारत ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी टूर्नामेंट जीता था जब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड को हराया था. भारत इसके बाद 2014 टी20 विश्व कप फाइनल, 2015 एकदिवसीय विश्व कप सेमीफाइनल, 2016 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 एकदिवसीय विश्व कप सेमीफाइनल में हार कर बाहर हो गई थी. इसके साथ ही टीम को 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी न्यूजीलैंड से मात खानी पड़ी थी.