भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से टीम इंडिया के बाहर होने के बाद बदलाव की मांग कर डाली है. सहवाग का कहना है कि वह अगले टी-20 विश्व कप में मौजूदा टीम में से कई चेहरों को खेलते देखना नहीं चाहते हैं.
'क्रिकबज' के साथ बातचीत करते हुए वीरू ने कहा, 'मैं माइंडसेट को लेकर ज्यादा बात नहीं करता हूं, लेकिन मैं निजी तौर पर टीम में बदलाव देखना चाहता हूं. मैं कई चेहरों को अगला विश्व कप में खेलते देखना नहीं चाहता हूं.'
सहवाग ने साल 2007 में हुए टीम में बदलाव का उदाहरण देते हुए कहा कि उस समय पर भी सभी दिग्गज खिलाड़ी पूरे साल खेल रहे थे, पर वह उस विश्व कप में नहीं गए थे. युवा खिलाड़ियों का एक दल वर्ल्ड कप खेलना गया था और उनसे किसी भी तरह की कोई उम्मीदें नहीं थीं और मैं उसी तरह की टीम अगले विश्व कप में देखना चाहता हूं.
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेले गए विश्व कप में टीम इंडिया को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इसके साथ ही रोहित एंड कंपनी का दूसरी बार टी-20 चैंपियन कहलाने का सपना भी चकनाचूर हो गया.