वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल ने खास अपील की है. क्रिस गेल ने कहा है कि कैरेबियाई क्षेत्र में क्रिकेट के विकास के लिए कई बदलाव लाने होंगे और बच्चे ही देश के लिए क्रिकेट का भविष्य होंगे.
क्रिस गेल ने कहा, 'मैं आग्रह करता हूं न केवल यहां बारबाडोस में बल्कि पूरे कैरेबियाई क्षेत्र में भी, वास्तव में जमीनी स्तर के क्रिकेट को ऊपर उठाने के लिए, क्योंकि कैरेबियन के भीतर हमें क्रिकेट को विकसित करने की जरूरत है. हमें स्कूल के भीतर भी इस पर अधिक जोर देने की जरूरत है और यह महिला और पुरुष दोनों के लिए ऐसा करना होगा.'
T20 WC Final: 'उम्मीद है इस बार किस्मत साथ देगी', राहुल द्रविड़ ने खिताब जीतने को लेकर जताई उम्मीद
गेल ने आगे कहा, 'खेल को भी उस मूल्य में ऊपर उठाने का प्रयास करना होगा क्योंकि बच्चे ही भविष्य हैं. बिना किसी संदेह के ऐसा करना होगा यदि आप क्रिकेट के साथ उनका ब्रेनवॉश नहीं करते हैं तो खेल कैरेबियन के भीतर संघर्ष करने वाला है.'