युवराज से लेकर सचिन तेंदुलकर तक, क्रिकेट जगत ने दी टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने पर खास अंदाज में बधाई

Updated : Jun 30, 2024 16:25
|
PTI

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम आखिरकार 11 साल बाद आइसीसी ट्रॉफी जीतने में सफल रही. भारत की इस जीत के बाद देशभर में जश्न मनाया जा रहा है, तो दुनिया भर से टीम इंडिया को जीत की बधाइयां मिल रही है. इस कड़ी में कई दिग्गज क्रिकेटरों ने भी टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को बधाई दी है.

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया की जीत के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, 'चक दे इंडिया.'

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने लिखा, "रोहित शर्मा और टीम को बधाई. क्या शानदार जीत. बुमराह का शानदार प्रदर्शन. विराट, अक्षर और हार्दिक सभी ने अच्छा खेला. राहुल द्रविड़ और सहयोगी स्टाफ को बधाई.’’

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘‘टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड चैम्पियन बनने पर बधाई. टूर्नामेंट की बेस्ट और अपराजेय टीम. पांच ओवर बाकी रहते जो हालात थे, उसके बाद इस तरह का शानदार प्रदर्शन. हर खिलाड़ी बधाई का पात्र है.’’

साल भर बाद सोशल मीडिया पर लौटे एमएस धोनी, रोहित एंड कंपनी को खास अंदाज में दी चैंपियन बनने पर बधाई

स्पिनर और 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे रविचंद्रन अश्विन ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘‘हम चैम्पियन बन गए.’’

पूर्व कप्तान और पूर्व कोच अनिल कुंबले ने भारत की जीत को लेकर लिखा, ‘‘बधाई टीम इंडिया. शानदार जीत ’’

पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया की जीतने वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा, "ये मेरा इंडिया. हम चैम्पियन है. टीम पर गर्व है.’’

2011 वनडे वर्ल्ड कप जीत के नायक युवराज सिंह ने एक्स पर लिखा, ‘‘आखिर तुमने कर दिखाया. हार्दिक पांड्या तुम हीरो हो. जसप्रीत बुमराह एक ओवर में भारत को मैच में लौटाया. रोहित शर्मा के लिये बहुत खुश हूं. दबाव में शानदार कप्तानी. कोहली, द्रविड़ और पूरी टीम को बधाई. सूर्या ने क्या कैच लपका.’’

पूर्व आक्रमक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम की तारीफ़ करते हुए लिखा, "वाह! इंतज़ार खत्म हुआ. यह जीतना कितनी शानदार वापसी है. हमने 13 साल बाद वर्ल्ड कप जीता है और 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता है. आईपीएल की शुरुआत के बाद से यह हमारी पहली टी20 वर्ल्ड कप जीत है."

IND VS SA

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video