टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने वाली पाकिस्तान टीम को लेकर गैरी कस्टर्न ने बड़ा खुलासा किया है. लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम के हेड कोच की भूमिका संभाल रहे कस्टर्न का कहना है कि पाकिस्तान टीम में एकता बिल्कुल भी नहीं है.
भारत को साल 2011 में वर्ल्ड कप जिताने वाले कस्टर्न ने कहा, "पाकिस्तान टीम में कोई एकता नहीं है. वह खुद को एक टीम कहते हैं, पर वह हैं नहीं. कोई भी खिलाड़ी किसी को सपोर्ट नहीं कर रहा है. हर कोई अलग-थलग है. मैंने कई टीमों के साथ काम किया है, पर ऐसी सिचुएशन कभी नहीं देखी."
T20 World Cup: नेपाल के कप्तान से लड़ पड़ा बांग्लादेशी गेंदबाज, बीच मैच में हुई नोकझोंक
बता दें कि पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका और फिर भारत के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, जिसके चलते बाबर की सेना को ग्रुप स्टेज में ही टूर्नामेंट को छोड़कर स्वदेश लौटना पड़ा.