टीम इंडिया के नए हेड कोच की पोस्ट के लिए गौतम गंभीर का नाम फाइनल हो चुका है. गंभीर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ को रिप्लेस करने के लिए तैयार हैं. क्रिकबज की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर और बीसीसीआई के बीच बात बन गई है.
खबर के मुताबिक, एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक ने बताया है कि गंभीर का भारतीय टीम का नया हेड कोच बनना तय हो चुका है.
बीसीसीआई गंभीर के नाम का ऐलान जल्द कर सकती है. गंभीर ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल में तीसरी बार चैंपियन बनाया. बतौर मेंटोर गंभीर की चतुर प्लानिंग और गेम प्लान की हर तरफ जमकर तारीफ भी हो रही है.