अपनी मेंटॉरशिप में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का चैम्पियन बनाने के बाद गौतम गंभीर ने विराट कोहली को लेकर बात की है. दोनों खिलाड़ियों ने इस साल आईपीएल में अपना लंबे समय से चला आ रहा विवाद खत्म किया और एक-दूसरे को गले लगाया.
'विराट कोहली की आलोचना पर मिली थी जान से मारने की धमकी', Simon Doull का बड़ा खुलासा
दोनों ने इस दौरान गर्मजोशी से बात भी की. गंभीर ने अब विराट संग अपने संबंधों को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि उनका विराट संग ऐसा रिश्ता है, जिसे देश को जानने की जरूरत नहीं है.
'स्पोर्ट्सकीड़ा' से बात करते हुए गंभीर ने कहा, 'धारणा सच्चाई से बहुत दूर है. मेरा विराट कोहली के साथ कुछ ऐसा रिश्ता है, जो इस देश को जानने की जरूरत नहीं है. खुद को अभिव्यक्त करने और संबंधित टीमों को जीत दिलाने में मदद करने का उसका भी उतना ही हक है जितना मुझे है. हमारा रिश्ता पब्लिक को मसाला देना नहीं है.'