टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के सफर पर फुल स्टॉप लग गया है. बाबर की सेना ग्रुप स्टेज में ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. पाकिस्तान क्रिकेट में हाहाकार मच गया है और हर तरफ बदलाव की मांग उठ रही है.
हालांकि, सच तो यह है कि पाकिस्तान का ड्रेसिंग रूम ही तीन खेमे में बंट गया है और भीतरी कलह ही टीम की नैया ले डूबी है. पीटीआई से बात करते हुए एक सूत्र ने इस बात का खुलासा किया है.
SA vs NEP: इतिहास और नेपाल के बीच रह गया एक रन... मैदान पर फूट-फूटकर रोए खिलाड़ी, फैन्स भी हुए भावुक
सूत्र ने बताया कि टीम में तीन गुट बने हुए हैं. पहले की अगुवाई बाबर आजम कर रहे हैं, तो दूसरे की शाहीन अफरीदी और तीसरे की मोहम्मद रिजवान. मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम की वापसी ने ड्रेसिंग रूम का माहौल और भी खराब कर डाला है.
अफरीदी कप्तानी गंवाने और बाबर से सपोर्ट ना मिलने की वजह से खफा हैं. वहीं, रिजवान कैप्टेंसी के लिए विचार नहीं किए जाने की बात से नाखुश हैं. सूत्र का यहां तक कहना है कि कुछ खिलाड़ी एक-दूसरे से बात तक नहीं कर रहे हैं.