भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह हार्दिक पांड्या के सपोर्ट में उतरे हैं. भज्जी का मानना है कि हार्दिक टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में दमदार प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर हार्दिक के लिए यह टूर्नामेंट अच्छा जाता है, तो भारत के विश्व कप को जीतने के चांस काफी बढ़ जाएंगे.
पीटीआई को दिए गए इंटरव्यू में हरभजन ने कहा, "जब वह वो नीली जर्सी पहनेंगे, तो वह एक अलग हार्दिक पांड्या नजर आएंगे, क्योंकि हम सभी को पता है कि वह रन बनाने के साथ-साथ विकेट लेने की कला जानते हैं. मैं चाहता हूं कि हार्दिक दमदार प्रदर्शन करके दिखाए, क्योंकि वह हाल फिलहाल में काफी चीजों से गुजरे हैं. अगर हार्दिक के लिए टूर्नामेंट अच्छा रहता है, तो भारतीय टीम के आगे जाने के चांस ज्यादा रहेंगे."
भज्जी ने कहा कि टीम मैनेजमेंट को खिलाड़ियों को एकसाथ रखना जरूरी होगा. उन्होंने कहा, "वर्ल्ड कप जीतना आईपीएल ट्रॉफी जीतने से काफी बड़ा है, ऐसे में मैं टीम मैनेजमेंट से गुजारिश करना चाहूंगा कि सभी प्लेयर्स को एकसाथ रखें. मेरे हिसाब से यह मैनेजमेंट की जिम्मेदारी है कि खिलाड़ियों को एकजुट रखते हुए जीत दर्ज करे. यहां तक कि अगर वह हारे भी तो साथ हारे."