भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के लिए टीम इंडिया को बड़ी सलाह दे डाली है. भज्जी का कहना है कि अगर रोहित की पलटन को आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करना है, तो टीम को एकजुट वाली मानसाकिता के साथ खेलना होगा.
स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बात करते हुए भज्जी ने कहा, "रोहित अकेले नहीं हैं, यह एकजुटता की बात है. अगर हम एकजुट होकर खेलेंगे और निजी की बजाय टीम की सफलता पर ध्यान देंगे, तो हम वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को जीत सकते हैं.हालांकि, हम अगर निजी उपलब्धियों पर फोकस करेंगे, तो चीजें मुश्किल हो जाएंगी"
बता दें कि भारतीय टीम ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में जीती थी, इसके बाद से टीम खिताब के करीब तो कई बार पहुंची, लेकिन आखिर में आकर बाजी हाथ से फिसल गई.