Video: 'कोई 'नालायक' व्यक्ति ही ऐसा कर सकता है', कामरान अकमल को लेकर बोले हरभजन सिंह

Updated : Jun 12, 2024 15:13
|
Editorji News Desk

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल ने सिख धर्म के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद हरभजन सिंह का गुस्सा फूटा था. मामला गरमाता देखकर अकमल ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए भज्जी और सिख धर्म से माफी मांगी थी. इस बीच भज्जी ने इस पूरे मामले पर रिएक्शन दिया है.

हरभजन सिंह ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'ये बहुत ही बेतुका बयान है और बहुत ही बचकानी हरकत है जो कोई 'नालायक' व्यक्ति ही कर सकता है. कामरान अकमल को समझना चाहिए कि किसी के धर्म के बारे में कुछ भी कहने और उसका मजाक उड़ाने की जरूरत नहीं है.

हरभजन सिंह ने आगे कहा, 'मैं कामरान अकमल से पूछना चाहता हूं कि क्या आप सिखों का इतिहास जानते हैं, सिख कौन हैं और सिखों ने आपके समुदाय, आपकी माताओं, बहनों को बचाने के लिए क्या-क्या काम किए हैं. यह अपने पूर्वजों से पूछिए. रात के 12 बजे या 12 बज गए... जैसे जोक सिखों पर मत करो, क्योंकि सिख रात के 12 बजे मुगलों पर हमला करके आपकी माताओं और बहनों को बचाते थे, इसलिए बकवास करना बंद करें.'

'मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे', हरभजन सिंह के गुस्से के बाद कामरान अकमल ने मांगी माफी

बता दें कि हरभजन सिंह की नाराजगी के बाद, कामरान अकमल ने इस मामले पर माफी मांगते हुए लिखा, 'मुझे अपनी हालिया टिप्पणियों पर गहरा अफसोस है और मैं हरभजन सिंह और सिख समुदाय से माफी मांगता हूं. मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे. पूरे देश में सिखों के लिए मेरे मन में अत्यंत सम्मान है. किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा कभी नहीं था.'

Harbhajan Singh

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video