पाकिस्तान क्रिकेट के ड्रेसिंग रूम की हेड कोच गैरी कस्टर्न ने पोल खोलकर रख दी है.कस्टर्न के सनसनीखेज खुलासे के बाद हरभजन सिंह ने पाकिस्तान टीम को लेकर फिरकी ली है.
भज्जी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "गैरी आप अपना टाइम वहां पर खराब मत कीजिए. टीम इंडिया को दोबारा कोच करने के लिए भारत वापस आ जाइए. गैरी कस्टर्न सबसे स्पेशल हैं. एक शानदार कोच, मेंटोर, ईमानदार और 2011 टीम के सभी खिलाड़ियो के खास दोस्त.2011 वर्ल्ड कप के हमारे विनिंग कोच."
गौरतलब है कि पाकिस्तान के एक पत्रकार ने अपने एक्स अकाउंट पर गैरी का बयान शेयर किया है, जिसमें पाकिस्तान के मौजूदा हेड कोच ने कई बड़े खुलासे किए हैं. गैरी कस्टर्न ने बताया है कि पाकिस्तान टीम में एकता नहीं है और सभी खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ हैं.