एंटीगा के मैदान पर हार्दिक पांड्या ने बल्ले से जमकर कोहराम मचाया. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार्दिक ने महज 27 गेंदों पर 50 रन की धांसू पारी खेली. 185 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए स्टार ऑलराउंडर ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जमाए.
हार्दिक ने अपनी इस फिफ्टी के साथ ही बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है.हार्दिक नंबर छह पर खेलते हुए टी-20 वर्ल्ड कप में अर्धशतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. हार्दिक ने शिवम दुबे के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई, जिसके दम पर टीम इंडिया 196 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही.
हार्दिक के अलावा बल्ले से शिवम दुबे ने भी धमाल मचाया और उन्होंने 24 गेंदों पर 34 रन की धांसू पारी खेली. वहीं, विराट कोहली ने 37 और ऋषभ पंत ने 36 रन का योगदान दिया.