टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड माना जा रहा है. बल्ले और गेंद दोनों से हार्दिक किसी भी मैच की कहानी को पलटने का दमखम रखते हैं.माना जा रहा है कि हार्दिक कप्तान रोहित का टूर्नामेंट में वो अचूक हथियार साबित होंगे, जो विपक्षी टीम को तहस-नहस करने का काम करेंगे.
हालांकि, आंकड़े तो कुछ और ही कहानी कह रहे हैं. हार्दिक की टी-20 इंटरनेशनल में हालिया फॉर्म और कैरेबियाई सरजमीं पर रिकॉर्ड को देखकर कप्तान रोहित टेंशन में आ गए हैं. हार्दिक ने टी-20 इंटरनेशनल में खेली पिछली 10 पारियों में सिर्फ 188 रन बनाए हैं. इन दस पारियों में हार्दिक के बल्ले से एक अर्धशतक तक नहीं निकल सका है. आईपीएल 2024 भी हार्दिक के लिए अच्छा नहीं गुजरा है.
वेस्टइंडीज की धरती पर भी स्टार ऑलराउंडर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. कैरेबियाई सरजमीं पर खेले 6 मैचों में हार्दिक 19 की मामूली औसत और 107 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 99 रन ही बना सके हैं. भारतीय क्रिकेट फैन्स अब यही दुआ करेंगे कि हार्दिक इन आंकड़ों को इस टी-20 वर्ल्ड कप में बेहतर करने में सफल रहेंगे, क्योंकि अगर हार्दिक फ्लॉप हुए कप्तान रोहित और टीम इंडिया का गणित बुरी तरह से बिगड़ सकता है.