पाकिस्तान के टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने के बाद टीम के खिलाड़ी झल्लाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी गेंदबाज हैरिस रऊफ एक फैन से उलझते हुए नजर आ रहे हैं.
हैरिस और फैन्स के बीच में पहले तू-तू, मैं-मैं होती है और इसके बाद पाकिस्तान का फास्ट बॉलर फैन को मारने के लिए दौड़ लगा देता है. रऊफ की वाइफ वीडियो में उनको रोकने का प्रयास करती हैं, पर वह हाथ छुड़ाकर फैन की तरफ तेजी से भागते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. टीम को पहले ही मुकाबले में अमेरिका ने धूल चटाई, तो इसके बाद भारत के खिलाफ भी बाबर की सेना ने घुटने टेक दिए थे.