T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्डकप 2024 के 22वें मैच में पाकिस्तान ने कनाडा को 7 विकेट से शिकस्त दी है. इस विश्वकप में ये पाकिस्तान टीम की पहली जीत है. इस जीत के बाद पाक टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने तमाम सवालों का जवाब दिया.
हारिस रऊफ ने कहा, 'हमने उतनी अच्छी शुरुआत भले ही ना की हो लेकिन हमने कंडिशन्स को जल्दी भाप लिया. एक गेंदबाजी यूनिट के रूप में हमने शानदार वापसी की. हमने विपक्षी टीम को कम टोटल पर सिमेट दिया जो काफी अच्छा था.'
हारिस रऊफ ने आगे कहा, 'किसी भी टूर्नामेंट में टोन सेट करने के लिए जीत काफी ज्यादा जरूरी होती है. मैच जीते हैं और फोकस अपने गेम पर है. उसके बाद जो भी किस्मत में हो अगर आप क्वालीफाई कर सकते हो तो बहुत अच्छा है और हम आगे जाकर अच्छी क्रिकेट खेलेंगे.'
हारिस रऊफ ने कहा, 'आपसे गलतियां तो होती है. कोशिश यही है कि आपसे जो गलतियां हों उसे कम किया जाए. हमारे पास जिस तरह के टी20 प्लेयर हैं और हमें जितना खुदपर विश्वास है हम आगे भी कोशिशक करेंगे की अच्छी क्रिकेट खेलें.'
T20 World Cup: कनाडा को हराकर पाकिस्तान ने खोला जीत का खाता, सुपर-8 की उम्मीद रखी जिंदा
हारिस रऊफ ने कहा, 'इंजरी के बाद मैं वापस आया हूं जैसा मैं पास्ट में परफॉर्मेंस देता आया हूं वैसी हो कोशिश करता हूं कि आगे भी देता रहूं. जीते हैं इससे काफी मनोबल बढ़ता है'