टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली की खराब फॉर्म जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारत बेशक जीत दर्ज करने में सफल रहा, लेकिन कोहली इस मुकाबले में सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए. वर्तमान में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज की खराब फॉर्म को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं, तो कुछ लोग कोहली को ओपनिंग कराने को लेकर निशाना भी साध रहे हैं. हालांकि, बुरे दौर से गुजर रहे स्टार भारतीय खिलाड़ी को कप्तान रोहित शर्मा का सपोर्ट मिला है.
कोहली की खराब फॉर्म को लेकर पूछे गए सवाल पर रोहित शर्मा ने उनका बचाव करते हुए कहा, "विराट कोहली एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. कोई भी प्लेयर इस तरह के दौर से गुजर सकता है. हम उनकी क्लास को समझते हैं और बड़े मैचों में वो कितने अहम हैं, ये समझते हैं. फॉर्म कभी कोई समस्या नहीं होती. जब आप 15 साल तक क्रिकेट खेलते हैं, तो फॉर्म कभी कोई प्रॉब्लम नहीं होती, उन्होंने अपना बेस्ट फाइनल के लिए बचाकर रखा है.'
बता दें कि कोहली इस टूर्नामेंट में अब तक 7 मैचों में 10.71 की औसत से 75 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 100 का रहा है. जबकि उनका बेस्ट स्कोर 37 ही है.