टी20 विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों मिली करारी हार मिलने के बाद खासकर भारतीय गेंदबाजों की काफी आलोचना हो रही है. पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने अश्विन को उनके निराशाजनक प्रदर्शन के लिए फटकार लगाई और कहा कि उन्हें केवल टेस्ट क्रिकेट में खेलना चाहिए न कि छोटे प्रारूपों में.
कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा,"रविचंद्रन अश्विन को इस टी20 विश्व कप में नहीं खेलना चाहिए था. वह ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में अच्छा नहीं कर सकते. उन्हें केवल टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए. विराट कोहली ने कप्तान रहते हुए सही काम किया, अश्विन को केवल लंबे प्रारूप के लिए रिजर्व किया. टी20 क्रिकेट उनके लिए नहीं है. ऑफ स्पिनर होने के नाते, वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं."
टी20 विश्व कप 2022 में अश्विन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और उन्होंने छह मैचों में केवल 21 रन बनाए और छह विकेट लिए. बता दें कि सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था.