पहले भारत और फिर जिम्बाब्वे के हाथों उलटफेर का शिकार होने के बाद पाकिस्तान पर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. लेकिन, लगातार दो हार झेल चुकी बाबर आजम एंड कंपनी अभी भी सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर सकती है. कैसे वो आइए हम आपको बता देते हैं..
ऐतिहासिक जीत के बाद मैदान पर ही जमकर झूमे जिम्बाब्वे के खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, पाकिस्तान को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए अपने बचे हुए तीनों ही मैचों में जीत दर्ज करनी होगी, वो भी बड़े अंतर से. इसके साथ ही पाकिस्तान को यह भी दुआ करनी होगी कि साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे की टीम अपने बचे हुए तीन मैचों में से कम से कम दो में हार जाए.
पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस तब सबसे ज्यादा होंगे, जब भारतीय टीम अपने सारे मैच जीतकर टेबल को टॉप कर जाए. हालांकि,यह सभी समीकरण अगर पड़ोसी मुल्क के पक्ष में जाते हैं, तब भी टीम को किस्मत का साथ भी चाहिए होगा.