भारतीय क्रिकेट फैंस की उम्मीदों को तब बड़ा झटका लगा जब भारत चल रहे T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया. एडिलेड में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से धो डाला. इस हार के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी-अपनी राय रखी है. इनमें अजय जडेजा का भी नाम शामिल है जिन्होंने अपने बयान से तहलका मचा दिया है.
पूर्व क्रिकेटर ने हार के बाद कप्तान रोहित पर उंगली उठाई. उन्होंने कहा, ‘यदि आपको टीम बनानी है कप्तान को पूरे साल टीम के साथ रहना पड़ता है. पूरे साल में रोहित कितने दौरे पर रहे? ये बात मैं काफी पहले बोल चुका हूं. आपको टीम बनाना है और आप ही टीम के साथ नहीं हैं. कोच भी न्यूजीलैंड नहीं जा रहे हैं. घर का एक बुजुर्ग साथ होना चाहिए यदि सात हैं फिर भी दिक्कत वाली बात है.’
यूं तो बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया है लेकिन इस साल उन्होंने कई दौरों में भाग नहीं लिया. उनकी गैरमौजूदगी में जहां जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में तो शिखर धवन और केएल राहुल ने एकदिवसीय श्रृंखला में टीम का नेतृत्व किया.