टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. पहले अमेरिका और अब भारत के खिलाफ मिली हार के बाद बाबर की सेना टूर्नामेंट से बाहर होने की दहलीज पर खड़ी है. पाकिस्तान की तकदीर अब आयरलैंड के हाथों में है. कैसे और क्यों आइए समझाते हैं.
IND vs PAK: 'पूरी टीम को बदल डालो', हार से बौखलाए वसीम अकरम; मोहम्मद रिजवान को जमकर सुनाई खरी-खोटी
दरअसल,पाकिस्तान की टीम दो मैच हार चुकी है और अब टीम को बचे हुए 2 मुकाबले में कनाडा और आयरलैंड से भिड़ना है. बाबर की सेना के लिए इन दोनों मैचों को बड़े अंतर से जीतना जरूरी है. इसके साथ ही टीम को यह दुआ भी करनी होगी कि आयरलैंड अमेरिका की टीम को हराने में सफल रहे.
अगर आयरलैंड अमेरिका को हरा देती है, तो पाकिस्तान और अमेरिका के बराबर पॉइंट्स रहेंगे. ऐसे में बेहतर नेट रनरेट होने की वजह से पड़ोसी मुल्क के पास राउंड 8 में पहुंचने का चांस होगा.पाकिस्तान के नजरिए से यह भी महत्वपूर्ण है कि भारत अपने बचे हुए दोनों मैचों में अमेरिका और कनाडा को पटखनी दे.