टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया को जल्द ही नया हेड कोच मिलने वाला है. इस रेस में सबसे आगे पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का नाम चल रहा है. हालांकि, गंभीर ने एक कार्यक्रम के दौरान हेड कोच बनने के सवाल पर कहा कि वह इतना आगे नहीं देखते.
गंभीर ने इस हफ्ते के शुरू में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की क्रिकेट सलाहकार समिति को वर्चुअल इंटरव्यू दिया था. गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हाल में टीम मेंटोर के तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग का तीसरा खिताब दिलाने में मदद की थी. जब उनसे मुख्य कोच बनने की संभावना के बारे में पूछा गया तो वह चुप रहे.
उन्होंने इस सवाल पर कहा, 'आप मुझसे सभी मुश्किल सवाल पूछ रहे हैं. अभी जवाब देना मुश्किल है. मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि मैं अभी खुश हूं, अभी एक शानदार यात्रा खत्म हुई है और इसका लुत्फ उठा रहा हूं. मैं अभी बहुत खुश हूं.’’
T20 World Cup 2024: पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर सवाल उठाने पर होगी जेल? कड़े एक्शन की तैयारी में PCB