न्यूजीलैंड के क्रिस गफ्फनी और ऑस्ट्रेलिया के रॉडनी टकर भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को गुयाना के प्रोविडेंस में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल के लिए मैदानी अंपायर होंगे. जोएल विल्सन इस मैच में टीवी अंपायर जबकि पॉल रीफेल चौथे अंपायर होंगे.
नहीं रहे क्रिकेट में DLS नियम लाने वाले फ्रेंक डकवर्थ, 84 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
न्यूजीलैंड के जेफरी क्रो मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे. अच्छी बात यह है कि इस मैच में रिचर्ड केटलबोरो अंपायरिंग नहीं करेंगे. बता दें कि कैटलबोरो के अंपायर रहते हुए भारत पिछले एक दशक में 6 आईसीसी नॉकआउट मैच (3 सेमीफाइनल और 3 आईसीसी फाइनल) हार चुका है.
दूसरी ओर इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और भारत के नितिन मेनन त्रिनिदाद और टोबैगो के तारौबा में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर होंगे. वेस्टइंडीज के रिची रिचर्डसन को इस मैच का मैच रेफरी नियुक्त किया गया है.