Pakistan vs zimbabwe Match : टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में छोटी टीमों का मजबूत टीमों को टेंशन देने का दौर जारी है. गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ, जहां जिम्बाब्वे जैसी टीम ने मजबूत पाकिस्तान को एक रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया. इस हार के साथ ही पाकिस्तान पर इस वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 131 रन का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम आठ विकेट खोकर 129 रन ही बना पाई और एक रन से यह मैच हार गई. पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी गेंद में तीन रन की जरूरत थी, लेकिन शाहीन अफरीदी एक रन ही बना पाए और पाकिस्तान की टीम यह मैच हार गई.
जिम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके. इसके अलावा ब्रैड इवांस ने दो विकेट लिए. इससे पहले जिम्बाब्वे ने निर्धारित ओवरों में स्कोरबोर्ड पर 130 रन टांगे. टीम के लिए सबसे ज्यादा 31 रन सीन विलियम्स ने बनाए.
उनके अलावा क्रैग इरविन और ब्रैड इवांस ने 19-19 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने तीन और मोहम्मद वसीम जूनियर ने चार विकेट लिए. जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.