मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को आयरलैंड को 42 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदारी मजबूत कर ली है. टीम के कप्तान आरोन फिंच ने इस मैच में टॉस गंवा दिया, लेकिन इसके बाद भी टीम ने बड़ा स्कोर बनाया. टीम ने फिंच की फिफ्टी के अलावा मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस की उपयोगी पारियों के दम पर 179 रन का स्कोर बनाया.
आयरलैंड के लिए बैरी मैकार्थी ने तीन और जोशुआ लिटिल ने दो विकेट झटके. 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत खराब रही. टीम ने 25 रन तक आते-आते अपने पांच विकेट गंवा दिए. लेकिन यहां लॉर्कन टकर ने हार नहीं मानी और अकेले ही लड़ते रहे.
होटल के कमरे में हुई फैन की 'घुसपैठ' तो नाराज हुए किंग कोहली, सोशल मीडिया पर जमकर निकाली भड़ास
टीम एक समय 100 रन भी नहीं बनाती दिख रही थी, लेकिन उनकी वजह से 150 रन के करीब पहुंचने में कामयाब रही. उन्होंने 71 रन बनाए और आखिर तक आउट नहीं हुए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क और एडम जाम्पा ने दो-दो विकेट झटके.