T20 World Cup 2022 Points Table :ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच जारी है. इस टूर्नामेंट में अब सुपर 12 राउंड के बस छह मैच बचे हैं, लेकिन इसके बाद भी अब तक सेमीफाइनल की चार टीमें कंफर्म नहीं हुई हैं. गुरुवार को पाकिस्तान ने मजबूत साउथ अफ्रीका को 33 रनों से हराकर (Pakistan vs South Africa Match) खुद की सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखा. इस जीत के बाद पाकिस्तान की टीम प्वॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है.
जहां ग्रुप वन को पहले ही 'ग्रुप ऑफ डेथ' माना जा रहा था, वहीं अब यही हाल ग्रुप वन का भी है. इस ग्रुप में सभी टीमों का एक-एक मैच बचा है. इस समय टीम इंडिया छह प्वॉइंट्स के साथ सबसे ऊपर है. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका का नंबर आता है, जिसके पांच प्वॉइंट्स हैं. इस लिस्ट में बांग्लादेश के भी पाकिस्तान के समान चार प्वॉइंट्स हैं, लेकिन नेट रनरेट के मामले में वह काफी पीछे है. इसके बाद जिम्बाब्वे तीन प्वॉइंट्स के साथ पांचवें और नीदरलैंड्स आखिरी नंबर पर है. नीदरलैंड आधिकारिक रूप से टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है.